Connect with us

Brahmakumaris narsinghpur

Janmashtmi Celebration

Published

on

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर द्वारा 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार संस्था के ब्रम्हाकुमार भाई-बहनों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया तथा छोटे छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत नृत्य कविताओें के साथ श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को बड़े ही मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया।

जिला संचालिका बहन ब्र.कु. कुसुम बहन जी कहा कि जब सम्पूर्ण आत्मायें पवित्र और योगी बन जाती है तभी इस सृष्टि पर दैवी राजकुमार और दैवी राजकुमारी श्री राधे और श्री कृष्ण का जन्म होता है और इसी जन्म के यादगार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाते है और आज हम सब इन छोटे-छोटे बच्चों को अपने ही भविष्य श्रीकृष्ण और श्रीराधे जैसे जन्म के यादगार के रूप में देख रहे है। आज इस साकार सृष्टि पर नहीं, इस कलयुगी दुनिया में नहीं, इस हाल में नहीं लेकिन अपने दिव्य बुद्धि के विमान से अपनी सतयुगी श्रीकृष्णपुरी में पहुंचेंगे जहां हर एक अपने को श्रीकृष्ण और श्रीराधे की तरह प्रिंस और प्रिंसेज के रूप में, पवित्र सतोप्रधान 16 कला संपूर्ण श्रीकृष्ण और श्रीराधे के रूप में देखें। हम ही जाकर यह भविष्य प्रिंस और प्रिंसेज बनेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भ्राता राजेश सक्सेना ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि मुझ इस धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिवबाबा की असीम अनुकंपा से ब्रम्हा बाबा से दया से मैं यहां आ सका हूं बिना शिव कृपा का यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दीदी के सानिध्य में निश्चित रूप से हम लोग जो हैं शांति के और सुख आनंद के लक्ष्य को आत्मा परमात्मा के धर्म को प्राप्त कर सकेंगे और एक बेहतर इंसान के रूप में एक बेहतर मानव के रूप में अपनी और अपने देश की सेवा कर सकेंगे। भगवान कृष्ण और उनका मक्खन इस बात का प्रतीक हैं कि हम सदैव पवित्रता का वृत धारण करें और धन धान्य से फलीभूत रहें। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि वह सभी को सुख और शांति प्रदान करें। अंत में उन्होंने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें दी और कहा कि आदरणीय बहन जी ने मुझे संस्था पर आने का निमंत्रण दिया इसके लिये मैं उनका बहुत बहुत आभारी हू।

कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों ने अपनी सतयुगी देवताई सृष्टि में जाने की खुशी में रास किया साथ ही सभी भाई बहनों ने मटकी फोड़ के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

 

ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा 18 अगस्त 2022 को मनाया गया जन्माष्टमी का कार्यक्रम

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

Published

on

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

राष्ट्रीय किसान दिवस

Published

on

 

राष्ट्रीय किसान दिवस पर सम्मानित हुए किसान,

स्थानीय ब्रह्माकुमारीज नरसिंहपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष में कुम्हड़ी ग्राम के शास प्राथमिक शाला में किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उपस्थित अतिथियों और किसान भाइयों ने भी अपने-अपने सुझाव साझा किए और आयोजन की सराहना की। संस्था के बाल कलाकारों द्वारा शानदार स्वागत नृत्य एवं “किसान का दर्द “प्रेरणादाई लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

महिलायें नये भारत की ध्वज वाहक

Published

on

अंतराष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर के प्रांगण में 8 मार्च को सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर इस अभियान के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलायें नये भारत की ध्वज वाहक इस विषय को लेकर आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 18 समाज सेवी संस्थाओं भारत विकास परिषद महिला बाल विकास, गायत्री परिवार संगठन, ह्यूमन राइट्स सेल, राष्ट्र सेविका समिति, केसरिया भारत संस्था, राष्ट्रीय जागृति मंच, महिला पतंजलि योग समिति, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, लीनस क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, सर्व ब्राम्हण महिला समाज, विवेक ककला सेंटर, रेडक्रास सोसाईटी, कलार महिला मण्डल, सर्व स्वर्णकार समाज, मां राज राजेश्वरी सर्व स्वर्णकार, वैश्य महासम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिला प्रमुख एवं उनकी कार्यकारिणी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं नरसिंहपुर सेवाकेन्द्र की मुख्य संचालिका बहन ब्र.कु. कुसुुम बहन जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लघु नाटिका व माताओं द्वारा सम्मान नृत्य, मातृशक्ति का हौसला बढ़ाने के लिए प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आदरणीय राजयेागिनी ब्र.कु. कुसुम बहन जी जिला संचालिका नरसिंहपुर द्वारा महिलायें नये भारत की ध्वजवाहक इस विषय पर दिव्य उद्बोधन दिया गया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति परमात्मा शिव की शिव शक्तियां है दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती का साक्षात् स्वरूप है। नारी ही घर को स्वर्ग बना सकती है यदि वह संस्कारवान हो। उन्होंने भारत के पतन का कारण नारी शक्ति का तिरस्कार बताया। उन्होंने कहा आप सभी भारत की वही मातायें है जिन्हो का गायन वन्दे मातरम गाया जाता है। नारी शक्ति ही नये स्वर्णिम भारत की नींव बन भारत को पुनः अपना गौरव प्रदान करने के निमित्त बनती है। उन्होंने समाज में व्याप्त नारी शक्ति के विरूद्ध फैली कुरीतियों पर भी प्रकाश डाला कहा यदि नारी अपने ही सुषुप्त कल्याणकारी रचनात्मक शक्ति को जागृत करती है तो समाज में व्याप्त बुराईयां, नारी शोषण, भू्रण हत्या , दहेज प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों से सबला बन शिव शक्ति बन स्वयं की रक्षा कर सकती है। साथ ही राजयोग की गहन अनुभूति बहन ब्र.कु. अंजना जी के द्वारा कराई गई कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी बहन जे0एस0 विलसन जी ने संस्थान द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की गई। 

Continue Reading

Brahma Kumaris Narsinghpur