AMGAON BADA
Road safty bike rally
AMGAON BADA
त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव
AMGAON BADA
ब्रह्मा कुमारीज करेली स्वतंत्रता दिवस आयोजन

ब्रह्मा कुमारीज करेली न्यूज़- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन करेली मे ध्वजारोहण कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकालकर सभी आमजन को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन करेली मैं सभी बीके भाई बहनों की उपस्थिति में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्र के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए और अपने घरों में तिरंगा ध्वज लगाने का संदेश पहुंचाने के लिए नगर में देशभक्ति नारों के साथ जन जागरण रैली निकाली गई, मौसम अनुकूल ना होते हुए भी रिमझिम बारिश के बावजूद भी पूरी उमंग उत्साह के साथ देशभक्ति नारे लगाते हुए सभी को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाने का संदेश पहुंचाया ।
बीके सरोज दीदी जी ने कहा की हम सभी देश की अखंडता और सम्मान बनाए रखने के लिए हमेशा संविधान का पालन करें और एक बार पुनः स्वर्णिम भारत बनाने मैं सहयोग प्रदान करें।
AMGAON BADA
कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करेली के आमगांव सेवा केंद्र द्वारा ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाई सीताराम नामदेव(जिला पंचायत सदस्य), भाई मोहन सकवार (सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा )एवं ब्रम्हाकुमारी परिवार के सदस्य मौजूद रहे| कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तिलक लगाकर पुष्प माला से सम्मान किया गया
पौधारोपण कार्यक्रम में आम नींबू अशोक और अमरूद के पौधे कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगाए गए जिनका रजिस्ट्रेशन ब्रह्मा कुमारी द्वारा निर्मित मोबाइल एप्लीकेशन कल्पतरु पर किया गया और पौधों को वृक्ष बनने तक देखभाल करने की शपथ लीl
ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने कहा की प्रकृति तो हमारी पालना सदियों से करती आई है और कर रही है लेकिन अब हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें एवं स्वर्णिम भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जनप्रतिनिधियों ने ब्रह्मकुमारी द्वारा चलाए जा रहे कल्पतरु अभियान की सराहना की और लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी आश्वासन दिया।
अंजना दीदी जी द्वारा सभी भाई बहनों के साथ 30 मिनट राजयोग मेडिटेशन किया गया और नन्हें पौधों को अपने शुभ संकल्पों द्वारा पॉजिटिव वाइब्रेशन दिए कार्यक्रम के समापन में सभी को प्रभु प्रसाद के रूप में फल वितरण किए गए।
-
News6 years ago
Narsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)
-
AMGAON BADA3 years ago
कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण
-
Gadarwara3 years ago
Gadarwara Center bhoomi poojan
-
Brahmakumaris narsinghpur5 years ago
Holi Celebration…
-
News7 years ago
Narsinghpur Shobha Yatra
-
KARELI3 years ago
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-
Gadarwara3 years ago
Guru purnima
-
Brahmakumaris narsinghpur3 years ago
ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2022