प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आध्यात्मिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन नगर के गणमान्य नागरिक बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर विद्युत विभाग से एस ई भ्राता अमित , समाजसेवी भ्राता सुनील कोठारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्रीमती संध्या कोठारी, एवं नगर के अनेक प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक बंधुओं की उपस्थिति में आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी वैष्णवी के शानदार स्वागत नृत्य के साथ हुई।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। तिलक लगाकर मुख मीठा कराया । रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय वरदान एवं प्रभु प्रसाद दिया। तदोपरांत सभी ने ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा अपने हाथों से ईश्वर की याद में बनाया हुआ ब्रह्मा भोजन प्रेम से स्वीकार किया।
