Connect with us

Salichouka

कल्पतरु अभियान के अंतर्गत लगाए गए वृक्ष ग्राम साले चौका

Published

on

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम साली चौका में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के  द्वारा लगाए गए वृक्षl

Continue Reading

News

साले चौका में कल्पतरु अभियान के तहत वृक्षारोपण

Published

on

बेलखेड़ी  – कल्पतरु अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करते हुए बीके किरण दीदी बीके शिवानी दीदी ग्राम पंचायत सचिव शासकीय माध्यमिक शाला की  प्रधान अध्यापक एवं सभी ग्रामवासीl

शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में वृक्षारोपण

साली चौका-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय साली चौका द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल्पतरु अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें कन्या शाला प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षक गण एवं बी के किरण दीदी एवं बीके शिवानी दीदी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बीके किरण दीदी ने सभी बच्चों व शिक्षकों को वर्तमान समय इन वृक्षों के महत्व को समझाते बताया वृक्ष हमारे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं परंतु वर्तमान समय प्रकृति के संसाधनों का अति दोहन प्रकृति को असंतुलित कर रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का हमें सामना करना पड़ रहा है साथ ही प्रकृति के प्रकृति के यह पांचों तत्व दूषित होते जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा हो रहे हैं वातावरण में जहरीली है हानिकारक गैसों का प्रभाव बढ़ रहा है इसलिए वर्तमान समय की आवश्यकता प्रमाण हर एक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए को अवश्य लगाना चाहिए वाह प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करना चाहिए अंत में सभी शिक्षक गण एवं बच्चों को राज योग के माध्यम से प्रकृति को शुभ प्रकंपन पन देने का अभ्यास कराया गया

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साले चौका

Published

on

International Yoga day

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय साईं खेड़ा एवं सालीचौका द्वारा ग्राम बसुरिया के शासकीय प्राथमिक शाला में दीप प्रज्वलन कर आंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें बी.के. साधना, बी.के.शिवानी ,शाला की शिक्षिका श्रीमती पुष्पा वर्मा, शिक्षक श्री रामदयाल सिलावट , श्री भगवत वर्मा ,श्रीमति त्रिवेणी मेहरा ,श्रीमति स्नेहलता तथा कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के छात्र छात्राऐ शामिल रहे। बी.के. साधना ने योग के साथ – साथ राजयोग करने के बताये फायदे।

राजयोग से मन की चंचलता समाप्त होती है और एकाग्रता आती है जी विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है। राजयोग से हमारे कर्मो में कुशलता आती , आत्मबल , मनोबल के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है । अनेक व्यसनों में फस रही युवा पीढ़ी भी राजयोग के प्रयोग से नशे से मुक्त बन सकती। राजयोग से ही हम श्रेष्ट समाज सभ्य समाज की पुर्नस्थापन कर सकते है। एक अच्छी नोकरी पाना आसान है लेकिन एक अच्छा इंसान बनना आज कठिन हो गया है। राजयोग मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है। संबंधों को मधुर बनाता है। अतः जरूरत है हमें खुद को बदलने की , उसके लिए राजयोग का अभ्यास हमारे लिए सर्वोत्तम है

Continue Reading

News

पर्यावरण दिवस 2022

Published

on

साले चौका  -पर्यावरण दिवस 2022 कल्पतरु अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया

Continue Reading

Brahma Kumaris Narsinghpur