Brahmakumaris narsinghpur
महिलायें नये भारत की ध्वज वाहक
अंतराष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर के प्रांगण में 8 मार्च को सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर इस अभियान के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलायें नये भारत की ध्वज वाहक इस विषय को लेकर आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 18 समाज सेवी संस्थाओं भारत विकास परिषद महिला बाल विकास, गायत्री परिवार संगठन, ह्यूमन राइट्स सेल, राष्ट्र सेविका समिति, केसरिया भारत संस्था, राष्ट्रीय जागृति मंच, महिला पतंजलि योग समिति, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, लीनस क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, सर्व ब्राम्हण महिला समाज, विवेक ककला सेंटर, रेडक्रास सोसाईटी, कलार महिला मण्डल, सर्व स्वर्णकार समाज, मां राज राजेश्वरी सर्व स्वर्णकार, वैश्य महासम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिला प्रमुख एवं उनकी कार्यकारिणी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं नरसिंहपुर सेवाकेन्द्र की मुख्य संचालिका बहन ब्र.कु. कुसुुम बहन जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लघु नाटिका व माताओं द्वारा सम्मान नृत्य, मातृशक्ति का हौसला बढ़ाने के लिए प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आदरणीय राजयेागिनी ब्र.कु. कुसुम बहन जी जिला संचालिका नरसिंहपुर द्वारा महिलायें नये भारत की ध्वजवाहक इस विषय पर दिव्य उद्बोधन दिया गया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति परमात्मा शिव की शिव शक्तियां है दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती का साक्षात् स्वरूप है। नारी ही घर को स्वर्ग बना सकती है यदि वह संस्कारवान हो। उन्होंने भारत के पतन का कारण नारी शक्ति का तिरस्कार बताया। उन्होंने कहा आप सभी भारत की वही मातायें है जिन्हो का गायन वन्दे मातरम गाया जाता है। नारी शक्ति ही नये स्वर्णिम भारत की नींव बन भारत को पुनः अपना गौरव प्रदान करने के निमित्त बनती है। उन्होंने समाज में व्याप्त नारी शक्ति के विरूद्ध फैली कुरीतियों पर भी प्रकाश डाला कहा यदि नारी अपने ही सुषुप्त कल्याणकारी रचनात्मक शक्ति को जागृत करती है तो समाज में व्याप्त बुराईयां, नारी शोषण, भू्रण हत्या , दहेज प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों से सबला बन शिव शक्ति बन स्वयं की रक्षा कर सकती है। साथ ही राजयोग की गहन अनुभूति बहन ब्र.कु. अंजना जी के द्वारा कराई गई कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी बहन जे0एस0 विलसन जी ने संस्थान द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की गई।

Brahmakumaris narsinghpur
किसान आध्यात्मिक सम्मेलन, ब्रह्माकुमारीज़ नरसिंहपुर
“किसान आध्यात्मिक सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग नरसिंहपुर के तत्वावधान में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दिनांक 20 /11/ 2024 को दोपहर 11:00 बजे से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि भ्राता ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी, उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
माननीय भ्राता प्रहलाद सिंह जी पटेल, मंत्री पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग,माननीय भ्राता जालम सिंह जी पटेल, पूर्व राज्य मंत्री, ब्रह्माकुमार चंद्रेश जी समन्वयक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
भ्राता महंत प्रीतम पुरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,भ्राता विशाल मेश्राम वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, भ्राता आशुतोष शर्मा कृषि वैज्ञानिक, बहन श्रीमती शिल्पी नेमा आत्मा परियोजना कृषि विस्तार अधिकारी, ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जिला संचालिका नरसिंहपुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
माउंट आबू से आए राजयोगी ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई अनेक प्रकार की बीमारियों को देखते हुए को आज शाश्वत योगिक जैविक खेती की अति आवश्यकता है ।कहा जाता है जैसा अन्य वैसा मन ।अतः भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रासायनिक खाद मुक्त शुद्ध सात्विक गुणवत्ता युक्त पौष्टिक अन्न की अति आवश्यकता है जो की शाश्वत योगिक जैविक खेती से ही संभव है। अतः अब हमें अपनी पूर्व पद्धति प्राकृतिक शाश्वत योगिक जैविक कृषि की ओर लौटना है और समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाना है । स्वच्छ, स्वर्णिम, सशक्त, समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक खेती को अपनाकर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भाई जी ने बताया कि मुख्यालय माउंट आबू में लगभग 100 एकड़ के खेत (तपोवन) में शाश्वत योगिक जैविक कृषि का कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों पर योग के प्रयोग के बहुत अच्छे परिणाम देखे गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी भी किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक कृषि को अपनाए और स्वर्णिम संसार बनाने में अपना योगदान दें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता प्राकृतिक खेती है हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी इसका आह्वान किया है।
कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभी का शब्द सुमन से स्वागत किया ।
ब्रह्मा कुमार मुकेश भाई ने अपना शाश्वत योगिक जैविक कृषि का अनुभव साझा किया जो कि वह विगत 5 वर्षों से करेली के अंतर्गत कठौतिया ग्राम में कर रहे हैं।
जिले से आए हुए लगभग 500 से भी अधिक किसान बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लगभग 25 से ज्यादा शाश्वत योगिक जैविक कृषि करने वाले किसान बंधुओ का शाल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री पटेल ने ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का ध्वज दिखा करके शुभारंभ किया।
ब्रह्मा कुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के बाल एवं युवा कलाकारों के द्वारा शानदार प्रेरणादाई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया
Brahmakumaris narsinghpur
Yog Tapasya bhatti
https://youtu.be/7E6VWkZs_-w?feature=sharedराजयोग तपस्या भट्टी कराने पधारे_ रोहित भाई जी माउंटआबू से
ब्रह्माकुमारीज दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर मे
राजयोग तपस्या भट्टी कराने परमात्म “वरदान भूमि मधुबन (माउंट आबू राजस्थान) बेहद घर से 29 अगस्त से 3 सितंबर 24 तक जिला नरसिंहपुर प्रवास पर पधारे रोहित भाई का फूल गुलदस्ते से भव्य स्वागत किया गया। बाल कलाकारों द्वारा प्रेरणादाई शानदार स्वागत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर भाई जी ने कहा कि अभी संसार में अनेक प्रकार के दुख अत्याचार बढ़ रहे हैं । सबके दुख दूर करने के निमित्त भगवान ने हमें बनाया है, इसलिए सब के साथ प्रेम से रहो । हम भगवान के घर से सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बन के इस संसार में आए थे, अब वापस जाने के लिए फिर सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बनो।
भाई जी ने सभी को राजयोग की सहज सरल विधि बताई।
जिले से आए हुए अनेक ब्रह्मा वत्सों को सर्वगुण शक्तियों दृष्टि एवम वरदानो से संपन्नकिया।
सभी ने मिलकर एक साथ सुख शांति प्रेम पवित्रता आनंद व शक्तियों के प्रकंपन फैलाएं। सभी के लिए मंगल कामना की।
Brahmakumaris narsinghpur
Teacher’s Day Celebration
नरसिंहपुर
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने भी किया मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न आध्यात्मिक शिक्षक ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मानप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया ।जिसमें प्रातः मुरली क्लास के पश्चात अनेक बीके भाई बहिनों साहित कुछ शिक्षक गणों ने भी मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न श्रद्धेय दीदी जी सहित आध्यात्मिक शिक्षिका ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान किया।
संध्या 6:00 से नगर के अनेक प्रबुद्ध शिक्षाविदों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया । जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की मधुर स्मृति के साथ की गई । इसके उपरांत कु वैष्णवी, कु पूर्वा ने शानदार स्वागत नृत्य
प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए।इसके उपरांत श्रद्धेय दीदी जी ने आशीर्वचन दिए।
अतिथियों ने भी शुभकामनाएं दी।अंत में कार्यक्रम में पधारे लगभग 80 शिक्षाविदों का माला, पेन, ईश्वरीय वरदान से सम्मान कर प्रभु प्रसाद दिया गया।
-
News6 years agoNarsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)
-
Gadarwara3 years agoGadarwara Center bhoomi poojan
-
AMGAON BADA3 years agoकल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण
-
News8 years agoNarsinghpur Shobha Yatra
-
Brahmakumaris narsinghpur6 years agoHoli Celebration…
-
Gadarwara3 years agoGuru purnima
-
KARELI4 years agoअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-
Brahmakumaris narsinghpur3 years agoब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2022
















