Uncategorized
Raj Yoga Shivir
जैसे जैसे ईलाज कराते गए.. मर्ज बढ़ता गया.. अर्थात डॉक्टर बीमारी को पकड़ ही ना पाया.. ठीक इसी प्रकार संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा
Brahmakumaris narsinghpur
किसान आध्यात्मिक सम्मेलन, ब्रह्माकुमारीज़ नरसिंहपुर
“किसान आध्यात्मिक सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग नरसिंहपुर के तत्वावधान में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दिनांक 20 /11/ 2024 को दोपहर 11:00 बजे से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि भ्राता ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी, उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
माननीय भ्राता प्रहलाद सिंह जी पटेल, मंत्री पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग,माननीय भ्राता जालम सिंह जी पटेल, पूर्व राज्य मंत्री, ब्रह्माकुमार चंद्रेश जी समन्वयक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
भ्राता महंत प्रीतम पुरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,भ्राता विशाल मेश्राम वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, भ्राता आशुतोष शर्मा कृषि वैज्ञानिक, बहन श्रीमती शिल्पी नेमा आत्मा परियोजना कृषि विस्तार अधिकारी, ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जिला संचालिका नरसिंहपुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
माउंट आबू से आए राजयोगी ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई अनेक प्रकार की बीमारियों को देखते हुए को आज शाश्वत योगिक जैविक खेती की अति आवश्यकता है ।कहा जाता है जैसा अन्य वैसा मन ।अतः भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रासायनिक खाद मुक्त शुद्ध सात्विक गुणवत्ता युक्त पौष्टिक अन्न की अति आवश्यकता है जो की शाश्वत योगिक जैविक खेती से ही संभव है। अतः अब हमें अपनी पूर्व पद्धति प्राकृतिक शाश्वत योगिक जैविक कृषि की ओर लौटना है और समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाना है । स्वच्छ, स्वर्णिम, सशक्त, समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक खेती को अपनाकर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भाई जी ने बताया कि मुख्यालय माउंट आबू में लगभग 100 एकड़ के खेत (तपोवन) में शाश्वत योगिक जैविक कृषि का कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों पर योग के प्रयोग के बहुत अच्छे परिणाम देखे गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी भी किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक कृषि को अपनाए और स्वर्णिम संसार बनाने में अपना योगदान दें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता प्राकृतिक खेती है हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी इसका आह्वान किया है।
कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभी का शब्द सुमन से स्वागत किया ।
ब्रह्मा कुमार मुकेश भाई ने अपना शाश्वत योगिक जैविक कृषि का अनुभव साझा किया जो कि वह विगत 5 वर्षों से करेली के अंतर्गत कठौतिया ग्राम में कर रहे हैं।
जिले से आए हुए लगभग 500 से भी अधिक किसान बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लगभग 25 से ज्यादा शाश्वत योगिक जैविक कृषि करने वाले किसान बंधुओ का शाल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री पटेल ने ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का ध्वज दिखा करके शुभारंभ किया।
ब्रह्मा कुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के बाल एवं युवा कलाकारों के द्वारा शानदार प्रेरणादाई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया
Uncategorized
रजत जयंती महोत्सव नरसिंहपुर
Brahmakumaris narsinghpur
International Labor Day
अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक बंधुओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया जिस में ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन जी व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक बंधु जैसे भ्राता अनिल विश्वकर्मा जी ,कारपेंटर गुड्डा मिस्त्री जी, भ्राता देवेंद्र शिंदे लाइन मेन ,भ्राता मथुरा पांडे लाइन लाइन मैन, भ्राता भगवत विश्वकर्मा कारपेंटर, असगर मिस्त्री भ्राता चिरंजी लाल प्रजापति ठेकेदार ,भ्राता सुमित विश्वकर्मा कारपेंटर, भ्राता बुद्धि प्रकाश भाई कारपेंटर भ्राता आगे फैब्रिकेटर भ्राता नीलेश नगरिया विद्युत इलेक्ट्रीशियन, भ्राता प्रकाश चौहान इलेक्ट्रीशियन, भी सम्मिलित हुए कुमारिया द्वारा सभी श्रमिक बंधुओं के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संबोधन करते हुए नरसिंहपुर सेवा केंद्र संचालिका कुसुम दीदी जी ने सभी श्रमिक बंधुओं को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभ बधाई दी वह कहां स्वयं परमपिता परमात्मा जो कि महान शिल्पकार है उसने आप सभी श्रमिक बंधुओं को विश्व नव निर्माण के कार्य के लिए चुना है आपके होनर कलाओं व आपके कर्मठ व्यक्तित्व की महिमा अगर की जाए तो आपके सहयोग के बिना संसार का उद्धार संभव नहीं है आपकी महानता किसी लेखनी द्वारा नहीं लिखी जा सकती व उन्होंने कहा कि श्रमिक बंधु विश्व नव निर्माण की नींव है कार्यक्रम का आभार कारपेंटर भ्राता बुद्धि प्रकाश भाई जी द्वारा किया गया अंत में सेवा केंद्र संचालिका आदरणीय कुसुम दीदी जी व मुकेश भाई जी द्वारा श्रमिक बंधुओं को तिलक व उप वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया गया अंत में सभी को प्रभु प्रसाद दिया गया कार्यक्रम में श्रमिक मजदूर व बी के भाई भी शामिल रहे
-
News6 years agoNarsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)
-
AMGAON BADA3 years agoकल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण
-
Gadarwara3 years agoGadarwara Center bhoomi poojan
-
Brahmakumaris narsinghpur6 years agoHoli Celebration…
-
News8 years agoNarsinghpur Shobha Yatra
-
KARELI3 years agoअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-
Gadarwara3 years agoGuru purnima
-
Brahmakumaris narsinghpur3 years agoब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2022


































