Connect with us

News

Narsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)

Published

on

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्याालय, दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में  मीडिया प्रभाग द्वारा ‘मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता आवश्यकता और चुनौतियाँ’ परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर कमल दीक्षित, इंदौर से पधारे हुये मीडिया विंग के सदस्य भ्राता नारायण भाई जी, मीडिया विंग सदस्य जबलपुर भ्राता पवन पाण्डे जी एवं नरसिंहपुर सेवाकेन्द्र संचालिका ब्र.कु. कुसुम बहन जी द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुुये कहा कि सामाजिक प्रतिबद्धता के बिना पत्रकारिता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मूल्यों पर अडिग रहेंगे तो सत्ता संघर्ष तय है पर इसकी परवाह न करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पर भरोसा किया जाता है। पत्रकारों को अपनी इस विश्वसनीयता को बनाएं रखना होगा। अखबारों के माध्यम से पूर्व में अनेक सामाजिक परिवर्तन हुए हैं और यह सिलसिला चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुनाफा कमाने की इच्छा से नैतिक मूल्य कमजोर हो रहे हैं। इस स्थिति में पत्रकारों के दायित्व बढ़ते है। भारत में सामाजिक सरोकार को लेकर अखबार निकले किंतु 1960 के बाद स्थिति बदलने लगी और 1980 के बाद पत्रकारिता तेजी से व्यवसाय की ओर बढी। जिसके चलते मानवीय मूल्य और विकास पिछड़ने लगा। मुनाफे के कारण मूल्यों से समझोैता होने लगा। 
 
श्री दीक्षित ने कहा कि कभी कल्पना नहीं की गई थी कि पेड न्यूज जैसी बात सामने आयेगी। किंतु इसका सामना हमें करना पड़ रहा हैं अब पेड न्यूज का स्वरूप बदला गया है। अब पत्रकारोें को विज्ञापन का लक्ष्य दिया जाता है। जबकि पत्रकार को खबर का लक्ष्य दिया जाना चाहिए।
सेवाकेन्द्र संचालिका ब्र.कु.कुसुम बहन जी ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य समाज को मूल्यनिष्ठ बनाना है अगर मानव जीवन में श्रेष्ठता और महानता है तो उसमें छिपे हुये मानवीय मूल्य है। उन्होंने बताया कि ब्रम्हाकुमारी संस्थान के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों में मूल्यों की स्थापना द्वारा एक मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना हेतु 20 प्रभाग बनाये गये है। मुख्य बात यह है कि मीडिया में ही समाज परिवर्तन करने की ताकत है मीडिया कर्मी जितने शारीरिक व मानसिक रूप से शसक्त, मूल्यनिष्ठ,सकारात्मक एवं मजबूत होंगे उतना ही अच्छी सामग्री आप जनता को खबर के माध्यम से दे सकेंगे। अगर हम किसी को वक्तव्य के द्वारा प्रेरणाओं के द्वारा सुधारने की कोशिश करें तो हम कम लोगों तक अपनी आवाज को पहुॅचा सकते है। लेकिन मीडिया एक ऐसा क्षेत्र है जो लाखों लोगों को आप एक एक  मीडिया कर्मी अपनी कलम के माध्यम से मूल्यों को समाज में लाने की प्रेरणा दे सकते है। जिस प्रकार समाज में गिरावट आ रही है उस गिरावट को रोकने का एक मुख्य आधार मीडिया ही है।
 
इंदौर से पधारे हुये मीडिया विंग के सदस्य भ्राता नारायण भाई जी ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक आध्यात्मिक एवं चारित्रिक संस्थान है जो समाज के नैतिक उत्थान के लिये प्रयासरत है संस्था का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय राजस्थान माउन्ट आबू में स्थित है जिसकी मुख्य प्रशासिका 103 वर्षीया आदरणीय राजयोगिनी दादी जानकी जी है।  इसके पश्चात जबलपुर से पधारे मीडिया प्रभाग के सदस्य भ्राता पवन पाण्डे जी ने मीडिया प्रभाग का उददेश्य स्पष्ट किया। 

ब्र.कु. साधना बहन द्वारा पत्रकारों को राजयोग की अनुभूति कराई गई। अतिथियों के स्वागत में कुमारी राधा द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में सभी पत्रकारों बन्धुओं को प्रोफेसर भ्राता कमल दीक्षित जी एवं मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी कुसुम बहन जी ने ईश्वरीय सौगात दी तथा सभी ने ब्रम्हा भोजन स्वीकार किया ।

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

विश्व पर्यावरण दिवस पर जल जन अभियान का भव्य शुभारंभ

Published

on

 

नरसिंहपुर (म. प्र.) न्यूज़ _प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से संचालित जल जन अभियान का शुभारंभ एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन परमात्मा की स्मृति के साथ सम्माननीय अतिथि भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर ,भ्राता पंडित नीरज महाराज जी नगर पालिका अध्यक्ष, भ्राता जी जी नाथ साहब जी एसडीओ पी एच ई ,वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी प्रीति दीदी जी, भ्राता श्री आशुतोष शर्मा जी वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, भ्राता अशोक त्रिपाठी जी रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर, भ्राता श्री एस के एस यादव जी कॉलेज प्रिंसिपल हर्रई, भ्राता शिवकुमार शिक्षक मैना वारी, दाता भगवान सिंह लोधी वैद्य कुसमी देवरी ,की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कुंमारियों द्वारा सम्मानीय अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी प्रीती दीदी जी ने कहा प्रकृति हमारी मां है उसकी सपूत संतान होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि प्रकृति को हम शुद्ध बनाएं आध्यात्मिकता हमें सिखाती है कि प्रकृति से हमारा प्रेम एक बच्चे की तरह होना चाहिए जिस प्रकार हम किसी के लिए शुभ भावना रखते हैं उसी प्रकार हमें प्रकृति के लिए भी शुभ भावना रखना है तब प्रकृति हमारे लिए सुखदाई बन जाती है अंत में आदरणीय प्रीति दीदी जी ने प्रकृति के पांचों तत्वों को शुभ प्रकम्म्पन देकर राजयोग अनुभूति कराई कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आदरणीय भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर जने कहा एक य दशवां भाग भी पानी को रोकने का प्रयास करें तो हमारी धरती रिचार्ज होगा उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पर्यावरण के प्रति जो प्रयास किया जा रहा है वह सच में सराहनीय है मैं आपका बहुत आभारी हूं जो पर्यावरण संबंधी ज्वलंत समस्या को समझने के लिए हमें संगठित रूप से प्रेरित किया नरसिंहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भ्राता नीरज महाराज जी ने संस्था के सराहनीय कार्य की चर्चा करते हुए कहा यह संस्था वास्तव में आंतरिक जगत की यात्रा कराने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरूकता फैला रही है और मैं इसके लिए धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हू बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण पर आधारित लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों एवं भाई बहनों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए भ्राता मुकेश भाई जी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका आदरणीय प्रीती दीदी जी द्वारा सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद भेंट किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन दाता बीके ऋषि भाई द्वारा किया गया कार्यक्रम में 100 से अधिक भाई बहनों उपस्थित रहे

 

https://youtube.com/live/wdGy6CmssJE?feature=share

 

 

 

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षकों का सम्मान

Published

on

 

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई डॉक्टर दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्य स्मृति

Published

on

विश्व बंधुत्व के रूप में मनाया गया ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी डॉ दादी प्रकाशमणि जी का 15 वां पुण्य स्मृति दिवस

अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर के तत्वावधान में ब्रह्मा कुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी का 15 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व के रूप में मनाया गया ।

इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन जी ने दादी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी के अंदर विशेष पवित्रता की धारणा के कारण परमात्मा शिव बाबा ने दादी जी को कुमारका नाम दिया एवं मणि जैसे प्रकाशित होने के कारण प्रकाशमणि नाम दिया । सन 1969 से 2007 तक 38 वर्ष तक दादी जी ने मुख्य प्रसाशिका के रूप में सेवाओं को आगे बढ़ाया।
दुनिया के 140 से भी अधिक देशों में लगभग 10,000 सेवा केंद्रों के माध्यम से दादी जी ने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया । विश्व के सभी धर्म के सभी वर्ग के महात्मा धर्मात्मा एवं वैज्ञानिक राजनैतिक या किसी भी कला के क्षेत्र में जुड़े हुए समाज के मुख्य लोगों से लेकर निम्न वर्ग तक भी दादी जी ने विश्व शांति व विश्व बंधुत्व का संदेश पहुंचाया समाज की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा शांतिदूत पुरस्कार से नवाजा गया।
दीदी ने कहा अपने व्यवहारिक जीवन से मानवता को प्रेम शांति व विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने वाली ऐसी आध्यात्मिक जगत की देदीप्यमान मणि दादी प्रकाशमणि जी के चरणों में शत शत नमन सादर श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। पवित्रता की अवतार दयामई ममतामई करुणामई दादी जी के पद चिन्हों पर चलना ही दादी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
बीके प्रीति दीदी के साथ बीके नेहा दीदी ,वीके वर्षा दीदी ,बीके रश्मि दीदी एवं बीके अर्पिता दीदी ने भी दादी जी के लिए श्रद्धा सुमन समर्पित किए ।

इस अवसर पर दादी जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करने के लिए दिव्य संस्कार भवन के भाई बहनों की भीड़ उमड़ी। कुछेक भाई बहिनों ने दादी जी के अंग संग के अनुभव भी साझा किए। तथा विश्व शांति और विश्व बंधुत्व के लिए पंच दिवसीय अखंड योग तपस्या भट्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया l

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Narsinghpur