News
Kisan Shasaktikaran Abhiyan
Brahmakumaris narsinghpur
विश्व पर्यावरण दिवस पर जल जन अभियान का भव्य शुभारंभ
नरसिंहपुर (म. प्र.) न्यूज़ _प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से संचालित जल जन अभियान का शुभारंभ एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन परमात्मा की स्मृति के साथ सम्माननीय अतिथि भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर ,भ्राता पंडित नीरज महाराज जी नगर पालिका अध्यक्ष, भ्राता जी जी नाथ साहब जी एसडीओ पी एच ई ,वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी प्रीति दीदी जी, भ्राता श्री आशुतोष शर्मा जी वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, भ्राता अशोक त्रिपाठी जी रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर, भ्राता श्री एस के एस यादव जी कॉलेज प्रिंसिपल हर्रई, भ्राता शिवकुमार शिक्षक मैना वारी, दाता भगवान सिंह लोधी वैद्य कुसमी देवरी ,की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कुंमारियों द्वारा सम्मानीय अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी प्रीती दीदी जी ने कहा प्रकृति हमारी मां है उसकी सपूत संतान होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि प्रकृति को हम शुद्ध बनाएं आध्यात्मिकता हमें सिखाती है कि प्रकृति से हमारा प्रेम एक बच्चे की तरह होना चाहिए जिस प्रकार हम किसी के लिए शुभ भावना रखते हैं उसी प्रकार हमें प्रकृति के लिए भी शुभ भावना रखना है तब प्रकृति हमारे लिए सुखदाई बन जाती है अंत में आदरणीय प्रीति दीदी जी ने प्रकृति के पांचों तत्वों को शुभ प्रकम्म्पन देकर राजयोग अनुभूति कराई कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आदरणीय भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर जने कहा एक य दशवां भाग भी पानी को रोकने का प्रयास करें तो हमारी धरती रिचार्ज होगा उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पर्यावरण के प्रति जो प्रयास किया जा रहा है वह सच में सराहनीय है मैं आपका बहुत आभारी हूं जो पर्यावरण संबंधी ज्वलंत समस्या को समझने के लिए हमें संगठित रूप से प्रेरित किया नरसिंहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भ्राता नीरज महाराज जी ने संस्था के सराहनीय कार्य की चर्चा करते हुए कहा यह संस्था वास्तव में आंतरिक जगत की यात्रा कराने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरूकता फैला रही है और मैं इसके लिए धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हू बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण पर आधारित लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों एवं भाई बहनों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए भ्राता मुकेश भाई जी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका आदरणीय प्रीती दीदी जी द्वारा सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद भेंट किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन दाता बीके ऋषि भाई द्वारा किया गया कार्यक्रम में 100 से अधिक भाई बहनों उपस्थित रहे
https://youtube.com/live/wdGy6CmssJE?feature=share
Brahmakumaris narsinghpur
ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षकों का सम्मान
Brahmakumaris narsinghpur
विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई डॉक्टर दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्य स्मृति
विश्व बंधुत्व के रूप में मनाया गया ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी डॉ दादी प्रकाशमणि जी का 15 वां पुण्य स्मृति दिवस
अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर के तत्वावधान में ब्रह्मा कुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी का 15 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन जी ने दादी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी के अंदर विशेष पवित्रता की धारणा के कारण परमात्मा शिव बाबा ने दादी जी को कुमारका नाम दिया एवं मणि जैसे प्रकाशित होने के कारण प्रकाशमणि नाम दिया । सन 1969 से 2007 तक 38 वर्ष तक दादी जी ने मुख्य प्रसाशिका के रूप में सेवाओं को आगे बढ़ाया।
दुनिया के 140 से भी अधिक देशों में लगभग 10,000 सेवा केंद्रों के माध्यम से दादी जी ने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया । विश्व के सभी धर्म के सभी वर्ग के महात्मा धर्मात्मा एवं वैज्ञानिक राजनैतिक या किसी भी कला के क्षेत्र में जुड़े हुए समाज के मुख्य लोगों से लेकर निम्न वर्ग तक भी दादी जी ने विश्व शांति व विश्व बंधुत्व का संदेश पहुंचाया समाज की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा शांतिदूत पुरस्कार से नवाजा गया।
दीदी ने कहा अपने व्यवहारिक जीवन से मानवता को प्रेम शांति व विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने वाली ऐसी आध्यात्मिक जगत की देदीप्यमान मणि दादी प्रकाशमणि जी के चरणों में शत शत नमन सादर श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। पवित्रता की अवतार दयामई ममतामई करुणामई दादी जी के पद चिन्हों पर चलना ही दादी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
बीके प्रीति दीदी के साथ बीके नेहा दीदी ,वीके वर्षा दीदी ,बीके रश्मि दीदी एवं बीके अर्पिता दीदी ने भी दादी जी के लिए श्रद्धा सुमन समर्पित किए ।
इस अवसर पर दादी जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करने के लिए दिव्य संस्कार भवन के भाई बहनों की भीड़ उमड़ी। कुछेक भाई बहिनों ने दादी जी के अंग संग के अनुभव भी साझा किए। तथा विश्व शांति और विश्व बंधुत्व के लिए पंच दिवसीय अखंड योग तपस्या भट्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
-
News6 years agoNarsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)
-
AMGAON BADA3 years agoकल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण
-
Gadarwara3 years agoGadarwara Center bhoomi poojan
-
Brahmakumaris narsinghpur6 years agoHoli Celebration…
-
News8 years agoNarsinghpur Shobha Yatra
-
KARELI3 years agoअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-
Gadarwara3 years agoGuru purnima
-
Brahmakumaris narsinghpur3 years agoब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2022
























