Brahmakumaris narsinghpur
विश्व पृथ्वी दिवस
प्रेस रिलीज
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्कार भवन नरसिंहपुर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर धरती के लिए निवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य इंजीनियर भी शामिल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रम्हाकुमारी कुसुम दीदी जी एवं इंजीनियर भ्राता राजेश बरडिया जी, इंजीनियर भ्राता मनीष जैन जी, इंजीनियर भ्राता अरविंद शुक्ला जी, इंजीनियर भ्राता वरुण भार्गव, जी इंजीनियर बहन निशा, सोनी जी ,इंजीनियर भ्राता के के सोनी जी, इंजीनियर भ्राता मोहित जैन इंजीनियर भ्राता सत्येंद्र व्यवहार जी, इंजीनियर भ्राता कृष्ण कांत साहू जी, इंजीनियर भ्राता अंशु सोनी जी इंजीनियर भ्राता प्रहलाद प्रजापति जी इंजीनियर भ्राता शंकरलाल कुर्मी जी, इंजीनियर भ्राता साकेत नगरिया जी, इंजीनियर भ्राता इंद्रेश कौरव जी, के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा धरती मां को स्वयं परमपिता परमात्मा ने सभी आत्माओं के लिए समान भाव से प्रकृति के पांचों तत्व उपलब्ध कराए हैं जिनके बगैर जीवन असंभव है परंतु मानव की स्वार्थ वृत्ति नेगेटिव सोच का प्रभाव भी इसे नुकसान पहुंचाता है आधुनिकता के इस युग में प्राकृतिक संसाधनों के सीमित उपयोग के साथ-साथ इनका संरक्षण करना हमारा उत्तरदायित्व है जिसमें इंजीनियर जो विश्वकर्मा के रूप में इस धरती मां के संरक्षण की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं आगे भी निभाते रहेंगे उन्होंने कहा आपके कुशल प्रयासों से जल संरक्षण के लिए जैम बनाने के प्रयास किए गए साथ ही दीदी जी ने कहा कि पेड़ लगाकर खेती में हानिकारक कीटनाशकों की जगह जैविक खाद का प्रयोग कर वह हर दिन कम से कम 10 मिनट रोज सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत परमात्मा से पवित्र वाइब्रेशन धरती माता को प्रवाहित कर धरती के स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं अंत में कार्यक्रम में उपस्थित इंजीनियर भ्राता राजेश बरडिया जी ने अपने शुभकामनाएं कार्यक्रम के प्रति प्रेषित करते हुए कहा कि किस प्रकार मानव ही धरती में हो रहे अनेक प्रकार के परिवर्तनों जैसे कि जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग का कारण माना भी है जो भी प्रकृति से हम कंज्यूम करते हैं चाहे गैस सिलेंडर मोटर गाड़ी सबसे कार्बन डाइऑक्साइड गैस कुछ ना कुछ मात्रा में निकलती है जिस कारण वायुमंडल गर्म होने से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और उन्होंने कहा कि जैसे कि आपके संस्थान में ज्ञान दिया जाता है कि यह परिवर्तन का योग है वह सत्य है हम उसी परिवर्तन के युग में प्रवेश कर रहे हैं साथ ही इंजीनियर निशा सोनी जी ने कहा हमारा सौभाग्य है जो आपने हमें इस आयोजन में आमंत्रित किया वह हम इंजीनियर्स को हमारी जिम्मेदारी का अहसास कराया हम आगे से इस धरती के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे अंत में विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी ने प्रतिज्ञाएं की कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई सभी इंजीनियर को तिलक व ईश्वरीय सौगात भेंट करने के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया कार्यक्रम में अनेक बी के भाई बहने भी उपस्थित रहेl
https://www.youtube.com/live/RgqQA57X1JY?feature=share
https://www.youtube.com/live/RgqQA57X1JY?feature=share
Brahmakumaris narsinghpur
किसान आध्यात्मिक सम्मेलन, ब्रह्माकुमारीज़ नरसिंहपुर

“किसान आध्यात्मिक सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग नरसिंहपुर के तत्वावधान में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दिनांक 20 /11/ 2024 को दोपहर 11:00 बजे से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि भ्राता ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी, उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
माननीय भ्राता प्रहलाद सिंह जी पटेल, मंत्री पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग,माननीय भ्राता जालम सिंह जी पटेल, पूर्व राज्य मंत्री, ब्रह्माकुमार चंद्रेश जी समन्वयक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
भ्राता महंत प्रीतम पुरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,भ्राता विशाल मेश्राम वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, भ्राता आशुतोष शर्मा कृषि वैज्ञानिक, बहन श्रीमती शिल्पी नेमा आत्मा परियोजना कृषि विस्तार अधिकारी, ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जिला संचालिका नरसिंहपुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
माउंट आबू से आए राजयोगी ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई अनेक प्रकार की बीमारियों को देखते हुए को आज शाश्वत योगिक जैविक खेती की अति आवश्यकता है ।कहा जाता है जैसा अन्य वैसा मन ।अतः भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रासायनिक खाद मुक्त शुद्ध सात्विक गुणवत्ता युक्त पौष्टिक अन्न की अति आवश्यकता है जो की शाश्वत योगिक जैविक खेती से ही संभव है। अतः अब हमें अपनी पूर्व पद्धति प्राकृतिक शाश्वत योगिक जैविक कृषि की ओर लौटना है और समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाना है । स्वच्छ, स्वर्णिम, सशक्त, समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक खेती को अपनाकर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भाई जी ने बताया कि मुख्यालय माउंट आबू में लगभग 100 एकड़ के खेत (तपोवन) में शाश्वत योगिक जैविक कृषि का कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों पर योग के प्रयोग के बहुत अच्छे परिणाम देखे गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी भी किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक कृषि को अपनाए और स्वर्णिम संसार बनाने में अपना योगदान दें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता प्राकृतिक खेती है हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी इसका आह्वान किया है।
कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभी का शब्द सुमन से स्वागत किया ।
ब्रह्मा कुमार मुकेश भाई ने अपना शाश्वत योगिक जैविक कृषि का अनुभव साझा किया जो कि वह विगत 5 वर्षों से करेली के अंतर्गत कठौतिया ग्राम में कर रहे हैं।
जिले से आए हुए लगभग 500 से भी अधिक किसान बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लगभग 25 से ज्यादा शाश्वत योगिक जैविक कृषि करने वाले किसान बंधुओ का शाल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री पटेल ने ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का ध्वज दिखा करके शुभारंभ किया।
ब्रह्मा कुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के बाल एवं युवा कलाकारों के द्वारा शानदार प्रेरणादाई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया
Brahmakumaris narsinghpur
Yog Tapasya bhatti

https://youtu.be/7E6VWkZs_-w?feature=sharedराजयोग तपस्या भट्टी कराने पधारे_ रोहित भाई जी माउंटआबू से
ब्रह्माकुमारीज दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर मे
राजयोग तपस्या भट्टी कराने परमात्म “वरदान भूमि मधुबन (माउंट आबू राजस्थान) बेहद घर से 29 अगस्त से 3 सितंबर 24 तक जिला नरसिंहपुर प्रवास पर पधारे रोहित भाई का फूल गुलदस्ते से भव्य स्वागत किया गया। बाल कलाकारों द्वारा प्रेरणादाई शानदार स्वागत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर भाई जी ने कहा कि अभी संसार में अनेक प्रकार के दुख अत्याचार बढ़ रहे हैं । सबके दुख दूर करने के निमित्त भगवान ने हमें बनाया है, इसलिए सब के साथ प्रेम से रहो । हम भगवान के घर से सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बन के इस संसार में आए थे, अब वापस जाने के लिए फिर सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बनो।
भाई जी ने सभी को राजयोग की सहज सरल विधि बताई।
जिले से आए हुए अनेक ब्रह्मा वत्सों को सर्वगुण शक्तियों दृष्टि एवम वरदानो से संपन्नकिया।
सभी ने मिलकर एक साथ सुख शांति प्रेम पवित्रता आनंद व शक्तियों के प्रकंपन फैलाएं। सभी के लिए मंगल कामना की।
Brahmakumaris narsinghpur
Teacher’s Day Celebration

नरसिंहपुर
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने भी किया मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न आध्यात्मिक शिक्षक ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मानप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया ।जिसमें प्रातः मुरली क्लास के पश्चात अनेक बीके भाई बहिनों साहित कुछ शिक्षक गणों ने भी मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न श्रद्धेय दीदी जी सहित आध्यात्मिक शिक्षिका ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान किया।
संध्या 6:00 से नगर के अनेक प्रबुद्ध शिक्षाविदों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया । जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की मधुर स्मृति के साथ की गई । इसके उपरांत कु वैष्णवी, कु पूर्वा ने शानदार स्वागत नृत्य
प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए।इसके उपरांत श्रद्धेय दीदी जी ने आशीर्वचन दिए।
अतिथियों ने भी शुभकामनाएं दी।अंत में कार्यक्रम में पधारे लगभग 80 शिक्षाविदों का माला, पेन, ईश्वरीय वरदान से सम्मान कर प्रभु प्रसाद दिया गया।
-
News6 years ago
Narsinghpur (MP) – दिव्य संस्कार भवन, नरसिंहपुर में मीडिया प्रभाग द्वारा परिसंवाद का आयोजन (Media Dialogue)
-
AMGAON BADA3 years ago
कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा करेली में वृक्षारोपण
-
Gadarwara3 years ago
Gadarwara Center bhoomi poojan
-
Brahmakumaris narsinghpur5 years ago
Holi Celebration…
-
News7 years ago
Narsinghpur Shobha Yatra
-
KARELI3 years ago
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-
Gadarwara3 years ago
Guru purnima
-
Brahmakumaris narsinghpur3 years ago
ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम 2022