Connect with us

Brahmakumaris narsinghpur

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान का भव्य शुभारंभ

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवंभारत सरकार के सामाजिक न्याय तथाअधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए 4 मार्च 2023 को दिल्ली राजधानी में समझौता ज्ञापन (एमओयू )साइन हुआ ।

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा भारत के सभी राज्यों के 372 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त नरसिहपुर अभियान का भव्य शुभारम्भ 31 मई बुधवार नरसिंहपुर केंद्रीय जेल प्रांगण में माननीय कलेक्टर  बहन रिजु बाफना जी, जिला पुलिस अधीक्षक भ्राता अमित कुमार जी, जेल अधीक्षक बहन शेफाली तिवारी जी, जेलर भ्राता सुभाष सागर जी डिप्टी जेलर भ्राता हरयाले जी, डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय वहन अंजना त्रिपाठी जी ,ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर जिला संचालिका राजयोगिनी बी के कुसुम दीदी जी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के प्रीति दीदी जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया ब्रह्माकुमारीज के जिला संचालिका आदरणीय राजयोगिनी कुसुम दीदी जी ने जेल बंदियों को खुदा के बंदे कहकर संबोधित करते हुए उनके गुण एवं विशेषताओं पर ध्यान खिंचवाया और कहा कि शरीर की कई बीमारियां नशे से होती हैं जब मनुष्य के जीवन में आनंद की कमी होती है तो वह किसी भी पदार्थ से आनंद प्राप्त करने की कोशिश करता है जिसे नशा कहते हैं आनंद का केंद्र हमारे मस्तिष्क के बीच में होता है राजयोग का अभ्यास करने से यह केंद्र सक्रिय हो जाता है और हमें परम आनंद की अनुभूति होती है जिसके द्वारा हम नशे की आदतों से मुक्ति पा सकते हैं इसके साथ दीदी जी ने बंदियों को सदैव नशे से मुक्त रहने की बधाई दी कार्यक्रम की अगली श्रंखला में राजयोगिनी बी के प्रीती दीदी जी ने राजयोग द्वारा परम आनंद की अनुभूति कराई एवं नशे से सदा मुक्त रहने की शपथ दिलाई इसके पश्चात माननीय कलेक्टर बहन रिजु बाफना जी ने जेल बंदियों को संबोधित करते हुए कहा की नरसिंहपुर जिले में अन्न धन की कोई कमी ना होते हुए भी दुर्बल हैं  उनकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में कमी होती जा रही है यह दुर्बल होते जा रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण व्यसन है और ब्रह्माकुमारी संस्था उनके जीवन में शारीरिक मानसिक रूप से बल भरने में सतत कार्यरत है उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान की सराहना की  कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामना  देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भ्राता अमित कुमार जी ने जेल परिसर की स्वच्छता एवं अनुशासन की प्रशंसा की एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय बहन अंजना त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं दी एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा निवारण हेतु संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से भ्राता के पी यादव जी ने नशा मुक्त होने की प्रेरणा दी और ब्रह्माकुमारी संस्थान के बाल कलाकारों द्वारा व्यसन राज लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।

अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक बहन शेफाली  तिवारी जी ने कहा की नशा  मुक्ति अभियान के शुभारंभ हेतु ब्रह्माकुमारी संस्था ने जेल परिसर को चुना मैं उनका धन्यवाद करती हूं।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने अपना अमूल्य समय देने के लिए माननीय कलेक्टर महोदय , पुलिस अधीक्षक महोदय  एवं बहन अंजना त्रिपाठी जी का धन्यवाद किया ।कार्यक्रम के अंत में माननीय जिला कलेक्टर महोदय बहन रिजु बाफना द्वारा नशा मुक्त भारत जन जागृति  यात्रा का भव्य शुभारंभ  कलश ध्वज हरी झंडी दिखाकर किय यात्रा जेल परिसर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में समाप्त हुई

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

किसान आध्यात्मिक सम्मेलन, ब्रह्माकुमारीज़ नरसिंहपुर

Published

on

किसान आध्यात्मिक सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग नरसिंहपुर के तत्वावधान में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दिनांक 20 /11/ 2024 को दोपहर 11:00 बजे से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि भ्राता ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी, उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
माननीय भ्राता प्रहलाद सिंह जी पटेल, मंत्री पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग,माननीय भ्राता जालम सिंह जी पटेल, पूर्व राज्य मंत्री, ब्रह्माकुमार चंद्रेश जी समन्वयक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू,
भ्राता महंत प्रीतम पुरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,भ्राता विशाल मेश्राम वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, भ्राता आशुतोष शर्मा कृषि वैज्ञानिक, बहन श्रीमती शिल्पी नेमा आत्मा परियोजना कृषि विस्तार अधिकारी, ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जिला संचालिका नरसिंहपुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

माउंट आबू से आए राजयोगी ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई अनेक प्रकार की बीमारियों को देखते हुए को आज शाश्वत योगिक जैविक खेती की अति आवश्यकता है ।कहा जाता है जैसा अन्य वैसा मन ।अतः भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रासायनिक खाद मुक्त शुद्ध सात्विक गुणवत्ता युक्त पौष्टिक अन्न की अति आवश्यकता है जो की शाश्वत योगिक जैविक खेती से ही संभव है। अतः अब हमें अपनी पूर्व पद्धति प्राकृतिक शाश्वत योगिक जैविक कृषि की ओर लौटना है और समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाना है । स्वच्छ, स्वर्णिम, सशक्त, समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक खेती को अपनाकर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भाई जी ने बताया कि मुख्यालय माउंट आबू में लगभग 100 एकड़ के खेत (तपोवन) में शाश्वत योगिक जैविक कृषि का कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों पर योग के प्रयोग के बहुत अच्छे परिणाम देखे गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी भी किसान बंधु शाश्वत योगिक जैविक कृषि को अपनाए और स्वर्णिम संसार बनाने में अपना योगदान दें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता प्राकृतिक खेती है हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी इसका आह्वान किया है।

कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभी का शब्द सुमन से स्वागत किया ।
ब्रह्मा कुमार मुकेश भाई ने अपना शाश्वत योगिक जैविक कृषि का अनुभव साझा किया जो कि वह विगत 5 वर्षों से करेली के अंतर्गत कठौतिया ग्राम में कर रहे हैं।
जिले से आए हुए लगभग 500 से भी अधिक किसान बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लगभग 25 से ज्यादा शाश्वत योगिक जैविक कृषि करने वाले किसान बंधुओ का शाल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंत्री श्री पटेल ने ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का ध्वज दिखा करके शुभारंभ किया।
ब्रह्मा कुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के बाल एवं युवा कलाकारों के द्वारा शानदार प्रेरणादाई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया


जैविक योगिक कृषक मुकेश नेमा जी का सम्मान करते हुए 


Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

Yog Tapasya bhatti

Published

on

https://youtu.be/7E6VWkZs_-w?feature=sharedराजयोग तपस्या भट्टी कराने पधारे_ रोहित भाई जी माउंटआबू से
ब्रह्माकुमारीज दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर मे
राजयोग तपस्या भट्टी कराने परमात्म “वरदान भूमि मधुबन (माउंट आबू राजस्थान) बेहद घर से 29 अगस्त से 3 सितंबर 24 तक जिला नरसिंहपुर प्रवास पर पधारे रोहित भाई का फूल गुलदस्ते से भव्य स्वागत किया गया। बाल कलाकारों द्वारा प्रेरणादाई शानदार स्वागत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर भाई जी ने कहा कि अभी संसार में अनेक प्रकार के दुख अत्याचार बढ़ रहे हैं । सबके दुख दूर करने के निमित्त भगवान ने हमें बनाया है, इसलिए सब के साथ प्रेम से रहो । हम भगवान के घर से सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बन के इस संसार में आए थे, अब वापस जाने के लिए फिर सर्वगुण सर्व शक्तियों से संपन्न बनो।
भाई जी ने सभी को राजयोग की सहज सरल विधि बताई।
जिले से आए हुए अनेक ब्रह्मा वत्सों को सर्वगुण शक्तियों दृष्टि एवम वरदानो से संपन्नकिया।
सभी ने मिलकर एक साथ सुख शांति प्रेम पवित्रता आनंद व शक्तियों के प्रकंपन फैलाएं। सभी के लिए मंगल कामना की।

Continue Reading

Brahmakumaris narsinghpur

Teacher’s Day Celebration

Published

on

 

नरसिंहपुर
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने भी किया मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न आध्यात्मिक शिक्षक ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया ।जिसमें प्रातः मुरली क्लास के पश्चात अनेक बीके भाई बहिनों साहित कुछ शिक्षक गणों ने भी मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में संलग्न श्रद्धेय दीदी जी सहित आध्यात्मिक शिक्षिका ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान किया।

संध्या 6:00 से नगर के अनेक प्रबुद्ध शिक्षाविदों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया । जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की मधुर स्मृति के साथ की गई । इसके उपरांत कु वैष्णवी, कु पूर्वा ने शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए।इसके उपरांत श्रद्धेय दीदी जी ने आशीर्वचन दिए।
अतिथियों ने भी शुभकामनाएं दी।

अंत में कार्यक्रम में पधारे लगभग 80 शिक्षाविदों का माला, पेन, ईश्वरीय वरदान से सम्मान कर प्रभु प्रसाद दिया गया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Narsinghpur